जानिये, Ready Mix Concrete क्या होता है! इसकी कीमत और फायदें सम्बंधित जानकारी।
कंस्ट्रक्शन के लिए विभिन्न टाइप के कंक्रीट की जरुरत पड़ती है। जैसे- प्लेन कंक्रीट (PCC), रेनफोर्सड कंक्रीट (RCC), प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट और रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) इत्यादि. यहाँ, Ready Mix कंक्रीट (RMC) के बारे में बताया गया है। ये शब्द आजकल अक्सर सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में सुनने को मिलते हैं।
Ready Mix कंक्रीट क्या है!
स्टैण्डर्ड स्पेसिफिकेशन के आधार पर कारखाने या बैचिंग प्लांट में तैयार कांक्रीट को 'Ready Mix Concrete' कहा जाता है। इसे 'रेडीमेड' कंक्रीट भी कह सकतें है क्योंकि इसे आप मार्केट से लेकर सीधा इस्तेमाल कर सकतें है। तैयार कंक्रीट को ट्रक में बंधे हुये ट्रांजिट मिक्सर की मदद से साइट पर लाया जाता है।
रेडी मिक्स कंक्रीट ज्यादा टिकाऊ और मजबूत होता है। चुकी इसे विशेषज्ञ द्वारा बनाया गया होता है, इसकी मिश्रण सटीक और हाई क्वालिटी का होता है। इसे बनाने से पहले इसके सभी एग्रीगेटस (रेत,पत्थर) धो लिये जाते है जिससे गंदगी और मिट्टी निकल जाती है।
यह सभी ग्रेड जैसे M15, M20 या इससे उच्च grade में भी मार्केट में उपलब्ध होता है। इसका निर्माण और बेचने का काम कुछ बड़ी सीमेंट कंपनियां करती है जैसे- Ultratech Ready Mix, Lafarge Ready Mix इत्यादि.
इसे प्रति घन मीटर (क्यूबिक मीटर) के ईकाई हिसाब से खरीदा और बेचा जाता है, एक ट्रक में बंधे हुये ट्रांजिट मिक्सर में 6 क्यूबिक मीटर कंक्रीट आता है।
रेडी मिक्स कंक्रीट का दाम (Readymade Concrete Price)
रेडीमेड कंक्रीट प्रोडक्ट की कीमत Rs. 4000 - 6600 प्रति क्यूबिक मीटर के बीच है। ग्रेड और साईट की दूरी के हिसाब से कीमत कुछ कम या ज्यादा होता है। कंपनी मिनिमम 6 क्यूबिक मीटर कंक्रीट की सप्लाई करती है क्योंकि एक ट्रक में बंधे हुये ट्रांजिट मिक्सर में 6 क्यूबिक मीटर कंक्रीट आ जाता है। 6 क्यूबिक मीटर कंक्रीट की मात्रा एक 30 x 40 फीट का स्लैब या छत बनाने में लग जायेगी।
ये भी पढ़ें: कंक्रीट क्या है और कितने प्रकार के होते हैं!
रेडीमेड कंक्रीट के फायदें (Ready Mix Concrete Benefits):
- परिष्कृत उपकरणों और सुसंगत तरीकों का उपयोग करके तैयार रेडी मिक्स कंक्रीट हाई क्वालिटी का होता है।
- इसके उपयोग से अधिक टिकाऊ स्ट्रक्चर बनता है।
- यह मार्केट में उपलब्ध Ready to use कंक्रीट है, जिसे डायरेक्ट इस्तेमाल किया जा सकता है।
- रेडी मिक्स कंक्रीट के इस्तेमाल से कंस्ट्रक्शन का स्पीड बढ़ जाता है।
- चुकी यह पहले से तैयार/रेडीमेड है, इसलिये इसको बनाने या लेबर का खर्च नही लगता।
- बेहतर हैंडलिंग और उचित मिश्रण अभ्यास से सीमेंट की खपत 10-12% तक कम होती है।
- पेट्रोल और डीजल की खपत कम होती है जिससे ध्वनि और वायु प्रदूषण कम होता है।
Ready Mix कंक्रीट का इस्तेमाल कहाँ होता है?
रेडीमेड कंक्रीट का उपयोग उन निर्माण परियोजनाओं में किया जाता है जहां कंस्ट्रक्शन साइट पर कंक्रीट मिक्स करने के सुविधा नहीं होती। कंक्रीट बनाने के लिये मिश्रण उपकरण, लेबर, मिक्सचर ऑपरेटर साथ ही कंक्रीट की सामग्री के लिए खरीद और भंडारण की जरुरत पड़ती है। इन सबकी लागत और समय को Ready Mix Concrete बचाता है।
इसका इस्तेमाल सभी स्ट्रक्चर के निर्माण में किया जा सकता है जैसे:
- इमारतों या बिल्डिंग्स में,
- पुल या ब्रिज,
- रिटेनिंग वाल,
- गली, फुटपाथ,
- चिमनी और टावर,
- वाटर टैंक, इत्यादि
संबंधित जानकारियाँ-
एक अच्छे TMT स्टील सरिया की पहचान!
अच्छा सीमेंट की क्वालिटी ऐसे चेक करें!
कितना सीमेंट रेत और पत्थर की मात्रा लगेगा, कैसे पता करें!
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे दूसरों के साथ Share करें।
1 टिप्पणियाँ
कोक्रीट मे कीस प्रकार का केमिकल् उपयोग मे लीया जाता है?
जवाब देंहटाएं