मकान बनाने में कितना कंक्रीट सीमेंट रेत और पत्थर की क्वांटिटी लगेगा, कैसे पता करते है? (Cement concrete estimation and calculation formula)
Building Materials Estimation : एक मकान आदि जैसे संरचना में बीम, स्लैब, कॉलम और नींव आदि शामिल हो सकते हैं जो संरचना के प्रकार पर आधारित होते हैं। इसके लिए आवश्यक कंक्रीट की मात्रा की गणना प्रत्येक पार्ट का आयतन (Volume) निकाल कर की जाती है।
सबसे पहले ये पता करना होता है की जिस संरचना के लिए हमें कंक्रीट की मात्रा निकालना है, उसका आकार कैसा है। अगर छत है तो वो आयताकार, पिल्लर वर्गाकार, आयताकार या गोलाकार हो सकता है, जिस भी आकार का रहे उसका हमें आयतन (Volume) निकालना होगा घन मीटर में, इससे कंक्रीट की मात्रा मिलेगी जिसमे से फिर अलग-अलग सीमेंट रेत और पत्थर की क्वांटिटी पता की जाती है, जैसा की निचे बताया गया है :-
मकान के छत और बीम में सीमेंट, रेत और पत्थर की मात्रा के लिए एस्टीमेशन (Concrete calculation for roof slab & beam)
Calculate Concrete Volume : एक मकान के छत का उदाहरण लेते है जिसका लंबाई 40 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। फीट को मीटर में बदल के लिए 0.3048 से गुना कर लेंगे। सामान्यतः छत की मोटाई 4 इंच या 0.125 मीटर होता है, क्षेत्रफल (लंबाई x चौड़ाई) में मोटाई से गुना करने पर आयतन मिलता है-
आयतन = लंबाई x चौड़ाई x मोटाई
= 12.2 x 6.1 x 0.125 m
= 9.3 m3
आवश्यक कंक्रीट की मात्रा 9.3 घन मीटर होगी, अब इसमें से सीमेंट रेत और पत्थर की मात्रा निकलने के लिए हमें कंक्रीट का ड्राई वॉल्यूम, सीमेंट की डेंसिटी/घनत्व आदि पता होना चाहिए जो की होता है -
कंक्रीट का ड्राई वॉल्यूम = 1.54 x (कंक्रीट की मात्रा गीला अवस्था में)
इसीलिए, 9.3 x 1.54 m3 = 14.32 m3 - कंक्रीट की मात्रा सुखा अवस्था में
सीमेंट की डेंसिटी = 1440 Kg/m3
छत के लिए M20 ग्रेड कंक्रीट का इस्तेमाल होता है जिसमें सीमेंट रेत और पत्थर का अनुपात क्रमशः 1 : 1.5 : 3 होता है
सीमेंट का भाग 1, रेत का भाग 1.5, पत्थर का भाग 3
टोटल रेश्यो, अनुपात का जोड़ = 1 + 1.5 + 3 = 5.5
सीमेंट की मात्रा :
सीमेंट की क्वांटिटी = ड्राई वॉल्यूम x (सीमेंट का भाग / टोटल रेश्यो)
= 14.32 x (1/5.5)
= 2.60 m3
सीमेंट का वजन Kg में = 2.60 x 1440 ....(सीमेंट की डेंसिटी = 1440 Kg/m3)
= 3744 Kg
एक सीमेंट का बैग 50 Kg का होता है, इसीलिये 3744 / 50 = 74.88 (लगभग 75 बैग)
रेत (बालू) की मात्रा :
रेत की क्वांटिटी = ड्राई वॉल्यूम x (रेत का भाग / टोटल रेश्यो)
= 14.32 x (1.5/5.5)
= 3.90 m3
रेत की मात्रा C.ft में = 3.90 x 35.31 ....(1 m3 = 35.31 ft3)
= 137.7 Cft
पत्थर (एग्रीगेट) की मात्रा :
पत्थर की क्वांटिटी = ड्राई वॉल्यूम x (पत्थर का भाग / टोटल रेश्यो)
= 14.32 x (3/5.5)
= 7.81 m3
पत्थर की मात्रा C.ft में = 7.81 x 35.31 ....(1 m3 = 35.31 ft3)
= 275.7 Cft
अतः 40 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा छत के लिये 75 बैग सीमेंट, रेत 137.7 Cft और पत्थर 275.7 Cft की जरुरत होगी।
अगर बीम का भी कंक्रीट क्वांटिटी निकालना हो तो, छत में लगने वाली कंक्रीट की मात्रा को .4 से गुना कर और फिर ड्राई डेंसिटी पता कर, सीमेंट रेत और पत्थर की मात्रा उपर बताये गए तरीकों से पता कर सकते है।
इसमें हम ये मान लेते है की छत में लगने वाली कंक्रीट की मात्रा का 40 % कंक्रीट बीम में खपत होगा।
ये भी पढ़ें: ऐसे निकाले TMT स्टील सरिया की मात्रा!
मकान में लगने वाले सीमेंट, रेत और पत्थर का एस्टीमेट की प्रक्रिया के लिए विडियो देखें :-
इसी तरह मकान के स्तंभ, नींव आदि के लिये कंक्रीट की गणना उनके आकार के हिसाब से फार्मूला का उपयोग करते हुये कर सकते है.
⇛ गोलाकार संरचना का आयतन = π x r2 x मोटाई (π=3.14, r=radius)
⇛ समलंब (ट्रापेजोइड) संरचना का आयतन = 1/2 x (a+b) x ऊंचाई (a=ऊपर का आधार, b=आधार)
⇛ पिरामिड या कोन संरचना का आयतन = 1/3 x A x h (A=क्षेत्रफल, h=ऊंचाई)
संबंधित जानकारियाँ-
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
1 टिप्पणियाँ
informative article
जवाब देंहटाएं