नल फिटिंग के लिये प्लम्बर का सामान के नाम | Plumbing materials list with picture & price

जानिये, पानी की टंकी/नल आदि लगाने के लिये कितने सामान की जरुरत होती है!


घरेलु जलापूर्ति के वितरण प्रणाली में पानी की टंकी, नल टूटी, पाइप, एल्बो और सॉकेट आदि होते हैं। इन सभी की फिटिंग के लिये प्लम्बर आपको लगने वाले सामान (Plumber ka saman) की लिस्ट देता है। यहाँ ऐसे सभी फिटिंग्स मैटेरियल्स के नाम, प्राइस आदि की जानकारी दी जा रही है।

plumber ka saman nal fitting list


कुछ साल पहले तक घरों में प्लंबिंग सिस्टम के लिए कच्चा लोहा या गैल्वनाइज्ड स्टील पाइप (GI Pipe) का इस्तेमाल होता था। आजकल, ज्यादातर घरों में पी.वी.सी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) के पानी का टैंक, पाइप, फिटिंग्स लगाये जाते हैं। ये सामग्रियां मजबूत, लंबे समय तक चलने वाली और सबसे महत्वपूर्ण, लगाने/स्थापित (Install) करने में आसान हैं।

नल फिटिंग का सामान की लिस्ट (Plumbing materials name list):

  1. पानी टंकी (Storage tank)
  2. पाइप (Pvc,Cpvc,Upvc) 
  3. गेट वाल्व (Valves)
  4. निपल (Nipple)
  5. यूनियन (Union)
  6. नल टूटी लंबा (Long body Cock)
  7. नल टूटी छोटा (Short body Cock)
  8. एल्बो (Elbow)
  9. टी (T) 
  10. क्रॉस (Cross)
  11. सॉकेट (Socket)
  12. ओवरबेंड (Overbend)
  13. रेड्यूसर (Reducer)
  14. एम.टी.ए (M.T.A)
  15. एफ.टी.ए (F.T.A)
  16. साल्वेंट (Solvent)
  17. क्लैंप/क्लिप (Clips)
  18. टेपलोन टेप (Teplon tape)
  19. प्लग (Plug)


नल टूटी के अलावे अगर बाथरूम/आंगन में वाश बेसिन, शावर आदि लगवानी हो तो अतिरिक्त सामानों की जरुरत होती है,

बाथरूम में वाश बेसिन, शावर आदि के लिए सामान (Bathroom Fittings material list)

  • वाश बेसिन (Wash Basin)
  • पिल्लर कॉक (Pillar Cock)
  • एंगुलर कॉक (Angular Cock)
  • वेस्ट कपलिंग (Waste Coupling)
  • वेस्ट पाइप (Waste Pipe)
  • शावर (Shower)
  • कोन्सील्ड (Concealed valve)
  • वाइट सीमेंट (White cement)
  • साइडर (Sider)


खरीदें कहाँ से : फिटिंग्स की खरीदारी आप पास के हार्डवेयर/सेनेटरी दुकान से या ऑनलाइन भी कर सकते हैं। नल टोटी, शावर, एंगुलर/पिल्लर कॉक, कोन्सील्ड/डाइवर्टर, वाश बेसिन और कार्नर/मिरर आदि ऑनलाइन ठीक दाम पे मिल जाते है जबकि पाइप्स और पानी की टंकी दुकान से लिया जा सकता है।

निचे इनके उचित कीमत और Amazon/Flipkart पे उपलब्ध ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है।


पानी टंकी (Storage tank) : Pvc मटेरियल से बनी ये टंकियां 500, 1000, 2000 आदि लीटर की क्षमता में बाज़ार में मिलती है। ये 3 लेयर से लेकर 5 लेयर तक होती है। अच्छे क्वालिटी के पानी टंकी का निर्माण Sintex, Plasto, Supreme और Ashirvad ब्रांड के कंपनियों द्वारा किया जाता है।

1000 लीटर वाली 4 लेयर टंकी की कीमत : Rs. 4500 से 6000


पाइप (Pvc,Cpvc,Upvc) : प्लंबिंग सिस्टम में लगने वाले पाइप्स Cpvc या Upvc के हो सकते है, जबकि ड्रेनेज/नाली के लिए Pvc पाइप इस्तेमाल होते है। Cpvc मटेरियल 93 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का सामना कर सकता है जो इसे गर्म और ठंडे पानी दोनों के लिए उपयुक्त बनाता है, इसी कारण इसका इस्तेमाल वाटर हीटर / गीज़र के पाइप में होता है। जबकि Upvc पाइप केवल नार्मल पानी के लिए उपयुक्त और लंबे समय तक चलने वाले होता है। 

1 इंच और 1/2 इंच पानी के पाइप का इस्तेमाल ज्यादातर घरेलु प्लंबिंग सिस्टम में होता है। अच्छे क्वालिटी के पाइप का निर्माण Astral, Finolex, Ashirvad और Prince ब्रांड के नाम से किया जाता है।

1 इंच Upvc पाइप की कीमत : Rs. 320 से 390

1/2 इंच Upvc पाइप की कीमत : Rs. 175 से 220

1/2 इंच Cpvc पाइप की कीमत : Rs. 170 से 220


नल टूटी (Bib Cock) : नल टूटी कई प्रकार की होती है जैसे- लॉन्ग बॉडी टूटी, शोर्ट बॉडी टूटी, पिल्लर टूटी (बेसिन के लिए), एंगुलर टूटी आदि। ये Pvc और स्टील/ब्रास मटेरियल में उपलब्ध होती है। Pvc के नल टूटी सस्ते होते है जबकि ब्रास के महंगे होते है।

Angle cock 2 nos. good quality online



Pvc लॉन्ग बॉडी नल टूटी की कीमत : Rs. 230 से 300

Pvc शोर्ट बॉडी नल टूटी की कीमत : Rs. 150 से 250

Pvc पिल्लर टूटी की कीमत : Rs. 180 से 300



ये भी पढ़ें - प्लम्बर मिस्त्री का रेट | Plumbing mistri charges

कॉनसिल्ड/वाल-मिक्सर: यह नल और शॉवर के बीच या ओवरहेड और हैंड शॉवर के बीच पानी-बहाव को स्विच करने का कार्य करता है।इसमें गर्म और ठंडे पानी की आपूर्ति करने वाले नॉब्स एक साथ जुड़े होते हैं, जो गर्म और ठंडे दोनों स्रोतों से पानी खींचता है।

आजकल डाइवर्टर का इस्तेमाल होने लगा है जिसमे पुश बटन होते है, नोब्स नही होते।


Wall Mixer faucet high pressure online



सेल्फ/कार्नर: इनका उपयोग आमतौर पर स्वच्छता उत्पादों, प्रसाधन सामग्री, बाथरूम को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। बाथरूम के कार्नर शेल्फ आमतौर पर दीवारों के कोने पर लगाया जाता है। यह जगह बचाता है और बाथरूम को एक शानदार लुक देता है।



टी (T) : यह अंग्रेजी के अक्षर 'T' के आकार की होती है, जिसमें मेन लाइन के कनेक्शन के साथ 2 आउटलेट होते है।

1/2 इंच प्लेन T की कीमत : Rs. 18 से 25

1/2 इंच ब्रास T की कीमत : Rs. 135 से 170

1 इंच प्लेन T की कीमत : Rs. 45 से 60

Shawer square shape online


क्रॉस (Cross) : क्रॉस फिटिंग को 4-वे फिटिंग भी कहते है। एक क्रॉस में 1 इनलेट और 3 आउटलेट होता है।

Hand jet spray brass good quality


एल्बो (Elbow) : इस फिटिंग का इस्तेमाल पाइप की दिशा बदलने के लिए होता है। इसमें प्लेन एल्बो और ब्रास एल्बो होते है। ब्रास एल्बो का उपयोग नल की टूटी फिक्स करने के लिए किया जाता है।

1/2 इंच प्लेन एल्बो की कीमत : Rs. 15 से 20

1/2 इंच ब्रास एल्बो की कीमत : Rs. 110 से 150

1 इंच प्लेन एल्बो की कीमत : Rs. 35 से 50


संबंधित जानकारियाँ-

घर बनाने का कांट्रेक्टर कितना पैसा लेता है?

Waterproofing कैसे करे | मकान के छत, दीवाल से पानी रोकने के उपाय

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ