जानिये, कंस्ट्रक्शन में Expansion Joint का मतलब क्या होता है? निर्माण में ये क्यों जरुरी है और इसको कैसे बनाया जाता है।
कंस्ट्रक्शन जॉइंट क्या है:
Construction Joint बड़े स्ट्रक्चर के बीच अंतराल हैं, थोड़ा गैप जो Concrete को फैलाव और सिकुड़न के तनाव से बचाता है।
ठीक उसी तरह जैसे की रेल की पटरी के बिच थोड़ा जगह खाली छोर देते है, क्योंकि तापमान चेंज होने से ठोस वस्तु में फैलाव और सिकुड़न होती है।
इसे आप कंक्रीट रोड, ब्रिज मे कुछ अंतराल पे देख सकते है. PCC सड़क में खाली जगह छोड़ा जाता है जिसमें थर्मोकोल, लकड़ी आदि भरा होता है।
इन Joints को स्लैब, पुलों, फुटपाथों,इमारतों, रेलवे पटरियों, पाइपिंग सिस्टम, जहाजों और अन्य संरचनाओं में प्रदान किया जाता है।
कंस्ट्रक्शन/एक्सपेंशन जॉइंट में खाली जगह को रबर, डामर या अन्य सामग्री से भरते हैं जो लचीले और वाटरप्रूफ होते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Dummy joints
जवाब देंहटाएं